WATCH: गौतम गंभीर ने फैंस को दिखाई 'मिडल फिंगर', जब मचा बवाल तो दी ये सफाई

Updated: Mon, Sep 04 2023 21:48 IST
Image Source: Google

भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे एशिया कप मुकाबले के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिल गया जिसके बारे में शायद ही किसी क्रिकेट फैन ने कभी सोचा होगा। गौतम गंभीर जो अक्सर अपने गुस्सैल रवैय्ये के लिए जाने जाते हैं इस मैच में भी लाइमलाइट में आ गए। गंभीर एशिया कप की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और वो इस मैच मेँ भी कमेंट्री कर रहे थे लेकिन जब वो कमेंट्री करने के बाद स्टेडियम से बाहर जा रहे थे तभी कुछ फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए जिस पर नाराज होकर गंभीर ने स्टेडियम में मौजूद फैंस को मिडल फिंगर दिखा दी।

गंभीर के इस अभद्र इशारे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और फैंस ने गंभीर को जमकर फटकार लगानी शुरू कर दी। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही गौतम गंभीर भी सामने आ गए और अपने अभद्र इशारे के पीछे की वजह सबके सामने रख दी। गंभीर ने ये साफ किया कि उन्होंने ये इशारा कुछ पाकिस्तानी फैंस की वजह से किया।

गंभीर ने कहा, 'पहली बात तो ये कि सोशल मीडिया में जो दिखाया जाता है, उसमें कुछ भी सच नहीं होता क्योंकि सोशल मीडिया में लोग अपनी तरफ से जो दिखाना चाहते हैं वो दिखाते हैं। जो भी वीडियो वायरल हुआ है, उसकी सच्चाई ये है कि वहां भारत के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे। कुछ पाकिस्तानी फैंस थे जो एंटी इंडिया और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। वो लोग कश्मीर के बारे में भी बात कर रहे थे, तो फिर कोई किसी ना किसी तरह से तो मुझे रिएक्ट करना था। मैं उनमें से नहीं हूं जो हंसकर चला जाता। मेरा ये रिएक्शन नेचुरल था। मैं अपने देश के खिलाफ तो कुछ नहीं सुन सकता हूं।'

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए गंभीर ने कहा, 'मैं यही कहना चाहता हूं कि जब आप स्पोर्ट देखने आएं तो अपनी टीम को सपोर्ट करिए। वहां पर राजनीति से संबंधित कुछ करने की जरूरत नहीं है। वहां कश्मीर का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं है। वहां पर हिंदुस्तान के लोग भी थे और वो अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे। अगर आप अपनी टीम को आराम से सपोर्ट करेंगे तो इसमें क्या खराबी है। जो सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है उस पर विश्वास ना करें। वहां अपनी मर्जी से चीजें दिखाई जाती हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें