गौतम गंभीर ने 'पंजाबी' में कसा केजरीवाल पर तंज, फैन ने कहा- 'तुम्हें कोई काम नहीं है क्या'

Updated: Tue, Jun 29 2021 14:31 IST
Image Source: Google

हम सभी जानते हैं कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एकतरफ गंभीर कोरोना के इस भंयकर काल में जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं लेकिन इस दौरान वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं  हट रहे हैं।

गंभीर अक्सर केजरीवाल को किसी ना किसी मुद्दे पर घेरते हुए नजर आए हैं और अब जब दिल्ली के सीएम एक दिन के पंजाब दौरे पर हैं उन्होंने पंजाबी भाषा का इस्तेमाल करते हुए ही उन पर निशाना साधा है।

गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, 'मुल्क दे विज्ञापन मंत्री पंजाब दौरे ते'।

गंभीर के इस ट्वीट पर एक फैन ने उनको भी ट्रोल कर दिया। एक प्रमोद नाम के यूजर ने गंभीर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'आजकल कोई मैच में काम नहीं मिल रहा है क्या।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें