'मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी खत्म नहीं होगा', गंभीर ने अपनी पत्नी को कुछ यूं किया बर्थडे विश

Updated: Tue, Jul 27 2021 11:55 IST
Image Source: Google

सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स से सुर्खियां बटोरने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस बार एक और ट्वीट किया है जिसको लेकर वो एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। इस बार गंभीर ने जो ट्वीट किया है वो उनकी पत्नी नताशा गंभीर को लेकर है। 

जी हां, 26 जुलाई को गंभीर की पत्नी नताशा गंभीर अपना 37वां जन्मदिन मना रही थी और उनके इस खास दिन के मौके पर गंभीर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है।

क्रिकेटर से नेता बने इस क्रिकेटर ने ट्विटर पर अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक काटते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। गौतम गंभीर ने एक खूबसूरत तस्वीर को काफी शानदार कैप्शन दिया। गंभीर ने लिखा, "यह दिन भले ही तेजी से बीत गया हो, लेकिन आपके लिए मेरा प्यार हमेशा बना रहेगा! जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!"

गौतम गंभीर 28 अक्टूबर 2011 को लॉन्गटाइम पार्टनर नताशा जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। उन्होंने 2011 में शादी करने से पहले 2007 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। फिलहाल गौतम गंभीर और उनकी पत्नी नताशा के दो बच्चे हैं, अज़ीन और अनाइज़ा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें