‘Stupid’ से ‘Superb': गवास्कर की यू-टर्न तारीफ पर पंत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फीलिंग वही है जो आपकी है

Updated: Sun, Jun 22 2025 19:47 IST
Image Source: Google

हेडिंग्ले टेस्ट में जब ऋषभ पंत ने शतक जड़ा, तो सुनील गवास्कर की ऑन-एयर तारीफ ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन हैरानी तब हुई जब कुछ महीने पहले ‘Stupid’ कहने वाले गवास्कर अब पंत को ‘Superb’ कह रहे थे। इस यू-टर्न पर अब खुद पंत ने चुप्पी तोड़ी है और जो जवाब उन्होंने दिया है, वो हर क्रिकेट फैन के चेहरे पर मुस्कान ला देगा।

भारत के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार 134 रनों की पारी खेलने के बाद पंत ने क्रिकेट के दिग्गज सुनील गवास्कर के पुराने बयान पर अब अपनी राय रखी है। दरअसल, कुछ महीने पहले बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सुनील गावस्कर ने पंत के खराब शॉट्स पर ऑन-एयर कहा था – “Stupid, stupid, stupid”. लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट में पंत के शतक के बाद वही गावस्कर बार-बार कह रहे थे – “Superb, superb, superb!”

इसी दिलचस्प यू-टर्न पर जब Sony Sports के शो में चेतेश्वर पुजारा ने पंत से पूछा कि कैसा लगा, तो पंत मुस्कुराते हुए बोले  “फीलिंग तो वही है जो इस समय आपकी है।” पुजारा खुद इस सवाल को लेकर काफी एक्साइटेड थे। पंत ने आगे कहा, "बहुत अच्छा लगता है जब आप अपनी कमजोरियों पर काम करते हो और setback को comeback में बदलते हो। हां, माना कि मुझसे भी गलतियां हुई होंगी, लेकिन मैंने उन्हें बदलने की कोशिश की मेहनत करके, फोकस करके और थोड़ा डिसिप्लिन लाकर और ये मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग था।"

उनकी इस 134 रनों की पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। शतक मारने के बाद भी पंत पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे, उनका ध्यान और बड़ा स्कोर बनाने पर था। लेकिन तभी जोश टंग की एक गेंद पर वो LBW आउट हो गए  जिसे उन्होंने खुद एक “ब्रेन फेड  मोमेंट” कहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, पंत की इस पारी का सबसे बड़ा असर स्कोरबोर्ड पर दिखा। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 209 रनों की साझेदारी की, जिसकी वजह से भारत पहली पारी में 471 रन तक पहुंच सका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें