क्रिस गेल के साथ विमान कंपनी ने किया ऐसा सलूक,फिर ट्विटर पर लगाई यूनिवर्स बॉस ने क्लास
बारबाडोस, 4 नवंबर | वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कंफर्म टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में नहीं बैठने देने को लेकर विमान कंपनी को जमकर लताड़ा है। गेल ने अपना गुस्सा सोमवार को ट्विटर पर जाहिर किया। उन्होंने कहा कि उनके पास बिजनेस क्लास का टिकट था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इकॉनोमी क्लास में बैठने को कहा गया।
गेल ने ट्विटर पर लिखा, "एमिरेट्स एयरलाइन ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी फ्लाइट कनफर्म थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे कहा कि उनके पास बुकिंग नहीं है। यही नहीं एमिरेट्स एयरलाइन ने मुझे इकॉनोमी क्लास में यात्रा करने को कहा, जबकि मेरे पास बिजनेस क्लास टिकट है। अब मुझे अगली उड़ान में ट्रैवल करना होगा। बेहद गलत, खराब अनुभव।"
40 वर्षीय गेल ने इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतिम वनडे मैच खेला था।
वेस्टइंडीज की टीम ने भी छह नवंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में गेल को मौका नहीं दिया है।