भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने नेट्स में शुरू किया बल्लेबाजी अभ्यास, देखें Video

Updated: Sat, Jul 04 2020 15:01 IST
IANS

राजकोट, 4 जुलाई| भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए नेट्स पर अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। 

पुजारा ने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए इस वीडियो में कहा, " लय में वापस आ रह हूं।" वीडियो में पुजारा ड्राइव, पुल और डिफेंड जैसे शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज पुजारा ने हाल में भारतीय टीम के साथ एक फोटो साझा किया था, जिसमें पिछले साल आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम जश्न मनाते हुए दिखाई दे रही है।

उन्होंने इस फोटो के साथ कहा था कि अब वह डेसिंग में खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का और इंतजार नहीं कर सकते हैं।

पुजारा ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में मार्च में खेला था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें