चोटिल हार्दिक पांड्या कर रहे हैं मटरगश्ती, क्या जल्द खत्म होगा करियर ?

Updated: Wed, Jan 22 2020 14:56 IST
twitter

22 जनवरी। हार्दिक पांड्या इस समय चोटिल हैं। न्यूजीलैंड दौरे से पहले खुद की फिटनेस को ठीक नहीं कर पाए पांड्या को टी-20 और वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि भले ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं लेकिन अपनी खूबसूरत मंगेतर नताशा स्टानकोविक  के साथ मस्ती करते हुए फोटो जरूर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं। 

अब जब भारतीय टीम पूरी शिद्ददत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है तो वहीं हार्दिक पांड्या अबतक अपनी फिटनेस को ठीक नहीं कर पा रहे हैं। हार्दिक पांड्या हाल के समय में अपने क्रिकेट से ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहे हैं। हार्दिक का नाम उर्वशी रौतेला, इशा गुप्ता, शिबानी दांडेकर और इली अवराम जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के इन हरकतों से ऐसा माना जा रहा है कि उनका करियर ज्यादा नहीं चलेगा। गौरतलब है कि विनोद कांबली जैसे दिग्गज खिलाड़ी का करियर भी मैदान के बाहर पेज 3 हरकतों के कारण ज्यादा नहीं चल सका था। 
अब ये देखना है कि हार्दिक पांड्या कब भारतीय टीम में वापसी करते हैं और अपने परफॉर्मेंस से फिर से खुद को बड़ा खिलाड़ी बनाते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें