Glenn Maxwell के पास इतिहास रचने का मौका, India के खिलाफ T20I सीरीज में बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

Updated: Tue, Oct 28 2025 14:50 IST
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भारत के खिलाफ बुधवार, 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (AUS vs IND T20I Series) में कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि वो सीरीज के तीसरे, चौथे और पांचवें मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

T20I में 150 छक्के: 37 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर दो छक्के जड़ते हैं तो वो इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 150 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी भी जाएंगे। जान लें कि फिलहाल उनके नाम 124 टी20 मैचों की 114 पारियों में 148 छक्के दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वो ऐसा करते हुए दुनिया के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी होंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा छक्के मारे होंगे।

टी20I में 3000 रन: ऑस्ट्रेलिया के इस हरमनमौला खिलाड़ी को टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ और सिर्फ 167 रनों की दरकार है। अगर वो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ये रन बना पाते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20I फॉर्मेट में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि डेविड वॉर्नर (110 मैचों में 3277 रन) और एरोन फिंच (103 मैचों में 3120 रन) ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20I फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये कारनाम किया। बात करें मैक्सवेल की तो उन्होंने 124 मैचों की 114 पारियों में 2,833 रन बनाए हैं।

50 टी20I विकेट: ग्लेन मैक्सवेल के नाम 49 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सिर्फ 1 विकेट लेकर वो ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसे पांचवें खिलाड़ी बन सकते हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए होंगे। फिलहाल एडम जाम्पा (131 विकेट), मिचेल स्टार्क (79 विकेट), जोश हेजलवुड (76 विकेट), और पैट कमिंस (66) ने ही ये कारनामा किया है।  

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (गेम 1-3), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (गेम 3-5), टिम डेविड, बेन डवारशुइस (गेम 4-5), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (गेम 1-2), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल (गेम 3-5), मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर सांघा,  एडम जाम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें