ग्लैन मैक्सवैल ने जड़ा वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे तेज शतक

Updated: Sun, Mar 08 2015 11:56 IST

8 मार्च/सिडनी (CRICKETNMORE) । श्रीलंका के खिलाफ पूल ए के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवैल वर्ल्ड कप के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। मैक्सवैल ने केवल 51 गेदों में शानदार शतक लगाकर यह कारनामा किया। यह उनके वन डे करियर का पहला शतक भी है।

मैक्सवैल का यह शतक वन डे क्रिकेट में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इससे पहले जेम्स फॉल्कनर ने 2013 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में 57 गेदों में शतक जड़ा था। वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन के नाम जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में 50 गेदों में शतक जड़ा था। इसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डि विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 52 गेदों में शतक जड़ा था। 

मैक्सवैल की यह पारी वन डे क्रिकेट की दसवीं सबसे तेज पारी है। वन डे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डि विलियर्स के नाम हैं जिन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 31 गेदों में शतक जड़ा था। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें