'शायद मुझे पूरे जीवन के लिए ये बात परेशान करने वाली है', Glenn Maxwell का छलका दर्द

Updated: Sun, Jan 29 2023 15:30 IST
Image Source: Google

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा है कि एक अजीब सी चोट के कारण भारत के दौरे को मिस करना उन्हें जीवन भर परेशान करेगा। पिछले साल नवंबर में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान मैक्सवेल के बाएं पैर का टिबुला टूट गया था, इस घटना ने उन्हें कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर कर दिया है।

मैक्सवेल ने फॉक्स क्रिकेट पर बिग बैश लीग के खेल के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, 'शायद मुझे अपने पूरे जीवन के लिए ये बात परेशान करने वाली है। अपने साथियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलना अच्छा है, खासकर भारत में खेलते देखना। मुझे लगता है कि उन्हें टीम मिल गई है जो शायद उतनी ही अच्छी है जितनी मैंने भारत में देखी है क्योंकि मैं वहां टेस्ट देख रहा हूं।'

बता दें कि साल 2004 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वहीं अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो इसमें भी पलड़ा टीम इंडिया का भारी है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल मिलाकर 15 बार ये ट्रॉफी खेली गई है जिसमें 9 बार भारत ने सीरीज जीती है वहीं 5 बार कंगारूओं ने सीरीज जीतने में कामयापी पाई है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। पैट कमिंस उस सीरीज के दौरान मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शमी, सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें