VIDEO : मैक्सवेल ने लगाया स्विच हिट पर अद्भुत छक्का, 95 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद

Updated: Sat, Oct 22 2022 15:49 IST
Image Source: Google

केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड टीम ने सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज़ किया है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन कंगारू टीम कभी भी इस बड़े लक्ष्य के आसपास भी नहीं दिखी। हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में पीछे मुड़कर देखेगी तो उनको एक ही पॉज़ीटिव नज़र आएगा और वो ग्लेन मैक्सवेल होंगे।

इस मैच में मैक्सवेल बेशक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उनकी 20 गेंदों में 28 रनों की पारी ने ये दिखाया है कि वो पुरानी लय में लौट रहे हैं। इस पारी में उन्होंने स्विच हिट समेत कई अच्छे शॉट खेले जिसे देखकर फैंस को पुराने मैक्सवेल की याद आ गई। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया और ये छक्का उनकी पारी का हाइलइट था।

मैक्सवेल ने ईश सोढी के खिलाफ लगभग हर बॉल पर स्विच हिट लगाने की कोशिश की और वो कई बार सफल भी रहे। इस दौरान 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने एक और स्विच हिट खेला जो बहुत अच्छे से कनेक्ट हुआ और गेंद स्टैड्स में जाकर गिरी। मैक्सवेल का ये अद्भुत छक्का 95 मीटर दूर जाकर गिरा। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस मैच में अगर कीवी टीम की बात करें तो उनके लिए पॉज़ीटिव्स ही पॉज़ीटिव्स रहे। सलामी बल्लेबाज़ों डेवोन कॉनवे और फिन एलेन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और बाकी के टूर्नामेंट के लिए टोन सेट किया। वहीं, गेंदबाज़ों ने भी बल्लेबाज़ों का बखूबी साथ निभाया। ऐसे में अब इस जीत के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें