IPL 2020: किंग्स XI पंजाब के फैंस के लिए खुशखबरी,शुरुआती मैचों में पंजाब के लिए उपलब्ध रहेंगे ग्लैन मैक्सवेल

Updated: Sat, Sep 19 2020 17:36 IST
Image Credit: Kings XI Punjab

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल लीग के 13वें सीजन के शुरुआती मैचों के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद मैक्सवेल 17 सितंबर को ही यूएई पहुंच गए थे।

टीम ने एक बयान में कहा, " अब उन्हें पांच दिन के बजाय तीन दिन ही टीम होटल में क्वारंटीन में रहने की जरूरत होगी क्योंकि नियमों में मुताबिक वह पहले ही इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल में रह चुके हैं।"

टीम ने आगे कहा, " उनका यह क्वारंटीन पीरियड शनिवार को पूरा होगा। इसके बाद मैक्सवेल 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पंजाब के सीजन के पहले मैच के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

मैक्सवेल के यूएई पहुंचने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की 25 सदस्यीय टीम आईपीएल 13 के लिए अब पूरी हो गई है। मैक्सवेल के अलावा मुजीब उर रहमान, निकोलस पूरन और शेल्डन कॉटरेल इस सप्ताह टीम से जुड़ेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें