इस गेंदबाज ने 2016 की अपनी टेस्ट टीम में कोहली को बनाया कप्तान, अपने ही देश के दिग्गज को किया दरकिनार

Updated: Thu, Dec 29 2016 15:40 IST

29 दिसंबर,दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले साल 2016 की अपनी टेस्ट टीम का एलान किया और उसकी कप्तानी भारत के विराट कोहली को सौंपी। टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे सफल गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने भी 2016 की अपनी टेस्ट टीम का एलान किया है। मजेदार बात यह है कि मैकग्रा ने भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को नजरअंदाज करते हुए कोहली को अपनी टीम की कमान सौंपी है।

1 जनवरी को विराट और अनुष्का कर सकते हैं सगाई, अमिताभ बच्चन सहित अनिल अंबानी देहरादून पहुंचे

मैकग्रा ने आंकड़ों के अलावा कई और मापदंडों के आधार पर अपनी इस टीम को चुना है। मैकग्रा ने आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जो रूट को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी तीन देशों के कप्तान को दी है। भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन। मैकग्रा ने इंग्लैंड के ग्लैन मैकग्रा को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना है। उन्होंने कहा मैं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डि कॉक चयन करना चाहता था लेकिन बेयरस्टो ने 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि बेयरस्टो ने 17 टेस्ट मैचों में 1470 रन बनाए हैं। 

2016 में कोहली बने रनों के राजा, फैब 4 के रुट स्मिथ और विलियमसन को पछाड़ा

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन को उन्होंने ऑलराउंडर्स के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है।  मैकग्रा ने तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क और कागिसो रबाडा को सौंपी है। जिन्होंने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं स्पिन विभाग में अश्विन का साथ देने के लिए पाकिस्तान के यासिर शाह को टीम में शामिल किया। 

इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2016 में की शादी..

ग्लेन मैकग्रा के टेस्ट प्लेइंग इलेवन 2016
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), जो रूट (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड, विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), रविचंद्रन अश्विन (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कागिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), यासिर शाह (पाकिस्तान)।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें