क्रिस गेल-आजम खान की पारी गई बेकार,इस खिलाड़ी के दम पर नाइट्स ने पैंथर्स को 5 विकेट से हराया

Updated: Sun, Jul 23 2023 09:45 IST
क्रिस गेल-आजम खान की पारी गई बेकार,इस खिलाड़ी के दम पर नाइट्स ने पैंथर्स को 5 विकेट से हराया (Image Source: Google)

ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के चौथे मैच में वैंकूवर नाइट्स ने हर्ष ठाकर के नाबाद अर्धशतक की मदद से मिसिसॉगा पैंथर्स को 5 विकेट से हरा दिया। मिसिसॉगा पैंथर्स की तरफ से आजम खान और क्रिस गेल ने अर्धशतकीय पारिया खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पायी। इस मैच में वैंकूवर नाइट्स  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

मिसिसॉगा पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने बनाये। उन्होंने 35 गेंदों में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 55 गेंदों में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से धीमी 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

वैंकूवर नाइट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कॉर्बिन बॉश ने अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट रुबेन ट्रम्पेलमैन, नवाब सिंह और हर्ष ठाकर ने अपने खाते में जोड़े। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैंकूवर नाइट्स ने मैच को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर और 159 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हर्ष ठाकर ने बनाये। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौको की मदद से 75* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रासी वैन डेर डुसेन ने 22 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। वहीं फखर ज़मान ने 25 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। 

मिसिसॉगा पैंथर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट परवीन कुमार ने अपनी झोली में डाले। वहीं एक-एक बल्लेबाज को उस्मान कादिर, जिमी नीशम और जसकरण सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई। 

टीमें 

मिसिसॉगा पैंथर्स की प्लेइंग इलेवन: टॉम कूपर, क्रिस गेल, नवनीत धालीवाल, शोएब मलिक (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), जिमी नीशम, जहूर खान, उस्मान कादिर, निखिल दत्ता, जसकरण सिंह, परवीन कुमार। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वैंकूवर नाइट्स की प्लेइंग इलेवन: फखर ज़मान, रीज़ा हेंड्रिक्स, वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), फैबियन एलन, कॉर्बिन बॉश, रविंदरपाल सिंह, हर्ष ठाकर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, नवाब सिंह, जुनैद सिद्दीकी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें