विशाखापट्टनम गैस त्रासदी पर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने जताया शोक,कोहली ने की ये प्रार्थना

Updated: Thu, May 07 2020 17:24 IST
Virat Kohli (Twitter)

नई दिल्ली, 7 मई | भारतीय क्रिकेटरों ने आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के एक केमिकल यूनिट में गैस रिसाव में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना ने लोगों को भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा कर दी है। हादसे में करीब 150 बच्चों को उपचार चल रहा है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को हुए इस हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है और हादसे में जान गंवानें वालों को श्रद्धांजलि दी है।

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, " उन लोगों के साथ मेरी संवदेनाएं हैं जिन्होंने विजाग गैस लीक हादसे में अपनों को खोया है। मैं उन सबके लिए प्रार्थना करता हूं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।"

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, " विजाग से मिली खबर सुनकर बहुत स्तब्ध हूं। पीड़ित लोगों की सुरक्षा के लिए दुआएं कर रही हूं।"

स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "अब गैस त्रासदी। हे भगवान। तस्वीरें बहुत परेशान कर रही है। भगवान दया करो।"

आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा, "पीड़ित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं और लोगों की जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें