क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा, ये चीज टेस्ट क्रिकेट को बचाने में मदद करेगी

Updated: Sun, Aug 25 2019 17:18 IST
Twitter

मुंबई, 25 अगस्त | महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि प्रतिस्पर्धी पिचें टेस्ट क्रिकेट को काफी मदद करेगी जैसा कि एशेज में अब तक पेशकश की गई थी। उन्होंने कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत के बावजूद प्रशंसकों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए क्रिकेट रोमांचक होनी चाहिए। 

सचिन ने आईडीबीआई फेडरेल लाइफ इन्श्योरेंस मुंबई हाफ मैराथन से इतर कहा, "टेस्ट क्रिकेट को अच्छी पिचों की मदद से बचाया जा सकता है, लेकिन ट्रैक फ्लैट और डेड होती है तो टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां बरकरार रहेंगी।" 

 

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप से क्रिकेट का ये फॉर्मेट काफी रोचक बन सकता है।" 

सचिन का यह बयान पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, "एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है।" 

सचिन ने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन इस फॉर्मेट को दिलचस्प बना सकता है। लेकिन मैच में तभी मजा आता है जब ज्यादा खिलाड़ी प्रदर्शन करें और दर्शक देखने आएं। 

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से स्मिथ चोटिल हो गए। यह उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट तब रोमांचक हो रहा था जब जोफ्रा आर्चर उन्हें चुनौती दे रहे थे।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें