इंग्लैंड पहुंचकर ऋषभ पंत ने ऐसा लिखकर खुद को किया मोटीवेट, लिख डाली दिल जीतने वाली बात

Updated: Sat, Jun 15 2019 21:44 IST
Twitter

15 जून। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत शनिवार को मैनचेस्टर पहुंच कर भारतीय टीम के साथ जुड़ गए।भारत को रविवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करना है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को पंत की एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें वह ओल्ड ट्रेफोर्ड पर भारतीय टीम के परिधान में हैं। 

भारतीय टीम के इंस्टग्राम पर एक और फोटो है जिसमें पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक के साथ अभ्यास कर रहे हैं। 

पंत इंग्लैंड सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पहुंचे हैं। धवन को नौ जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी। वह अभी भी चोटिल हैं और अंगूठे पर प्लास्टर बांधे हुए हैं। 

अगर धवन फिट नहीं हो पाते हैं तो पंत को विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा है कि धवन के सेमीफाइनल मैचों से पहले ठीक होने की उम्मीद है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें