चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पाकिस्तान में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं इस पर संकट के बादल छाए हुए है। अब इस चीज पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। शुक्ला ने कहा कि सब कुछ सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा। 

Advertisement

राजीव शुक्ला ने कहा कि, "कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन हमारी पॉलिसी यह है कि इंटरनेशनल दौरों के लिए हम हमेशा सरकार की अनुमति लेते हैं। यह सरकार को तय करना है कि हमारी टीम को किसी देश में जाना चाहिए या हमारी टीम को किसी देश में नहीं जाना चाहिए। इस मामले में भी सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसको फॉलो करेंगे।"

Advertisement

भारतीय टीम लंबे समय से पाकिस्तान जाकर क्रिकेट नहीं खेला है। इसका कारण 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव का होना है। उन्होंने 2012-13 तक द्विपक्षीय मैचों में खेलना जारी रखा, लेकिन उसके बाद, वो भी नहीं खेली गई। दोनों टीमें अब एक साथ केवल एशिया कप के अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते है। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 मार्च से 9 मार्च तक खेली जाएगी। पीसीबी के ड्राफ्ट के अनुसार, लाहौर सात मैचों की मेजबानी करेगा, पांच मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे, और तीन मैच कराची में खेले जाएंगे। ड्राफ्ट शेड्यूल में यह भी सुझाव दिया गया है कि भारतीय टीम अपने सभी मैच लाहौर में खेले। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत बनाम पाकिस्तान 1 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ICC द्वारा अगले महीने के अंत तक CT 2025 का फाइनल शेड्यूल जारी कर सकती है। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी से कार्यक्रम को फाइनलाइज करने का अनुरोध किया है, जिससे पाकिस्तान को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए बुकिंग और दूसरी लॉजिस्टिक व्यवस्था करने का समय मिल जाए।

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार