बर्गर और बटर चिकन, 26 गेंदों में 59 रन ठोकने वाली ग्रेस हैरिस ने अपनी डाइट का किया खुलासा

Updated: Mon, Mar 06 2023 21:42 IST
बर्गर और बटर चिकन, 26 गेंदों में 59 रन ठोकने वाली ग्रेस हैरिस ने अपनी डाइट का किया खुलासा (Image Source: Google)

वुमेंस प्रीमियर लीगॉ की शुरुआत 4 मार्च से हो चुकी हैं और अभी तक खेले गए तीन मैचों में दर्शकों का जमकर मनोरंजन हुआ है। रविवार (5 मार्च) टूर्नामेंट का तीसरा मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच देखने को मिला। यह मैच फैंस की सांसे रोक देने वाला था। यूपी को आखिरी तीन ओवरों में जीतने के लिए 53 रन चाहिए थे जिसे उन्होंने 19.5 ओवरों में 3 विकेट से जीत लिया। इस जीत की हीरो यूपी वारियर्स की ग्रेस हैरिस (Grace Harris) रही जिन्होंने अंत में आकर 26 गेंदों में नाबाद 59 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलवा दी। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। अब अपनी इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है उनका कहना है कि उन्होंने ये पारी बर्गर और बटर चिकन खाकर खेली है। 

हैरिस उस समय बल्लेबाजी करने के लिए आए जब यूपी का स्कोर 4 विकेट खोकर 84 रन था और वो बहुत स्ट्रगल कर रहे थे। हालांकि हैरिस ने आकर सारा पासा पलट दिया। हैरिस ने मैच के 16वें ओवर में अपनी हिटिंग शुरू की, जिसमें यूपी को अंतिम 5 में 70 रन चाहिए थे। अंतिम कुछ ओवरों में हेड-हाई नो बॉल, शानदार फील्डिंग, खराब फील्डिंग, बड़ी हिट और निश्चित रूप से DRS ड्रामा भी देखने को मिला। इन सब चीजों ने मैच को और रोमांचक बना दिया। 

मैच के बाद हैरिस ने कहा, "मैंने खराब शुरुआत की और मुझे लगा कि मैं इधर-उधर भाग रही हूं। आपको विकेट की स्थिति जानने की जरूरत है और मैं शुक्रगुजार हूं कि सोफी ने भी साथ दिया। मैच खत्म करने का शानदार अहसास। मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहती हूं। 
हैरिस ने आगे कहा. "जब डीआरएस में इतने सारे ब्रेक थे तो मैं परेशान हो रही थी। मैं खुद को तैयार करने में सक्षम थी। मुझे फ्रीडम के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। कोच सपोर्टिव और उन्होंने मुझे फ्री होकर खेलने के लिए कहा।"

क्रीज के दूसरी तरफ सोफी एक्लेस्टोन थीं, जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों का सामना किया, लेकिन खेल में 22 रन बनाकर एक चौका और एक छक्का लगाया। हैरिस ने  उनके साथ 70(26)* रन की साझेदारी कर अपनी टीम यूपी वारियर्स को जीत दिला दी। एक्लेस्टोन को लेकर हैरिस ने कहा, "वह (एक्लेस्टोन) एक क्लीन स्ट्राइकर है, और यह इस बात का एक हिस्सा है कि मैंने अंत में कितना अच्छा खेला। जब सोफी ने अच्छा साथ दिया, तो मैंने बस कड़ी मेहनत की।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अपनी इस शानदार पारी को लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "अंत की ओर थोड़ा कन्फ्यूजन था, जब अंपायर ने कहा कि डीआरएस चला गया है। यह अच्छा मज़ा था। पता नहीं भारत में बर्गर कहां मिलेगा,शायद कुछ बटर चिकन।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें