ग्राट इलियट ने काउंटी क्रिकेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Updated: Thu, Mar 30 2017 15:47 IST

वेलिंग्टन, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड को को 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी ग्रांट इलियट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 38 साल के इलियट ने कोलपाक पंजीकरण के तहत काउंटी क्लब वॉरविकशायर से जुड़ेंगे। इलियट हालांकि काउंटी क्लब के लिए सिर्फ नेटवेस्ट ब्लास्ट टूर्नामेंट में ही खेलेंगे।

इलियट को वर्ल्ड टी-20 कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद कीवी टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन एक टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर उनकी वैश्विक पहचान है।
हाल ही में वह पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर क्वालेंडर्स के लिए खेले थे और अच्छा प्रदर्शन किया था।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

जोहांसबर्ग में जन्मे इलियट ने अपने देश के लिए पांच टेस्ट मैच खेले। साथ ही उन्होंने कुल 83 वन डे मैचों में हिस्सा लेते हुए दो शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1976 रन बनाए। 
इलियट ने वन डे मैचों मे 39 विकेट भी लिए। उन्होंने इसके अलावा अपने देश के लिए 16 टी-20 मैच खेले और 157 रन बनाए। उनके नाम 14 विकेट भी हैं।  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें