ऐतिहासिक जीत के बाद रवि शास्त्री मिले धोनी से, दिया ऐसा दिल जीतने वाला रिएक्शन !

Updated: Tue, Oct 22 2019 12:03 IST
twitter

22 अक्टूबर।   साउथ अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में मात देने के बाद भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से शिकस्त दी। इस दमदार जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

मैच के बाद शास्त्री ने कहा, "इस जीत में पूरी टीम ने योगदान दिया। आमतौर पर भारत में दो खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस सीरीज में सभी ने दमदार प्रदर्शन किया और आप यही चाहते हैं।"

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कोच पूर्व कप्तान और दिग्गज धोनी के साथ नजर आए और फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया। धोनी के साथ फोटो खिंचकर शास्त्री ने जो कैप्शन लिखा वो दिल जीतने वाला है। 

ऐतिहासिक जीत के बाद ग्रेट लेजेंड धोनी के साथ अच्छा लग रहा है। गौरतलब है कि टेस्ट मैच के चौथे दिन धोनी स्टेडियम पहुंचे थे और सभी खिलाड़ियों के साथ समय बिताया।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें