इस पूर्व हेड कोच ने दिया बड़ा बयान, बताया सचिन, कोहली के बाद ये है भारत का अगला बड़ा सुपरस्टार

Updated: Tue, Nov 26 2024 21:09 IST
Image Source: Google

सलामी भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

उनकी इस शतकीय पारी की तारीफ पूर्व भारतीय हेड कोच ग्रेग चैपल ने करते हुए कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों द्वारा बनाई गई भारत की मजबूत बल्लेबाजी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

पूर्व हेड कोच ने कहा कि, "युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल निडर हैं और वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसी महान क्रिकेट हस्तियों की तरह भारत की बल्लेबाजी की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। जायसवाल की कहानी यह दिखाती है कि भारत का प्लान और सिस्टम उन्हें दुनिया भर के क्रिकेट में एक खास पहचान दिलाता है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया के नाथन मैकस्वीनी से तुलना दिलचस्प है। 22 साल की उम्र में, जायसवाल ने पहले ही 14 टेस्ट, 30 फर्स्ट क्लास मैच, 32 लिस्ट ए खेल और 53 आईपीएल मैच खेले हैं। इसके विपरीत, 25 साल के मैकस्वीनी ने अभी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है और उनके घरेलू क्रिकेट में कम मुकाबले हैं।"

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जायसवाल शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में जोरदार वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 297 गेंद में 15 चौको और 3 छक्कों की मदद से 161 रन की शतकीय पारी खेली। भारतीय टीम चाहेगी कि वो आगामी बचे हुए सीरीज में इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 15 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 58.07 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 1568 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक, 2 दोहरे शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से 10 नवंबर के बेच खेला जाएगा। यह मैच डे नाईट होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें