बारिश के कारण पहला वनडे रद्द, फिर कोहली ने बीच मैदान पर गेल का साथ की डांस

Updated: Fri, Aug 09 2019 17:04 IST
Twitter

गयाना, 9 अगस्त | भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान मस्ती करने का मौका नहीं गंवाया। पहले मैच में गुरुवार को केवल 13 ओवर ही डाले गए और मुकाबले को रद्द करना पड़ा। 

हालांकि, इन 13 ओवरों के दौरान स्टेडियम में मौजूद और घर में टीवी पर मुकाबला देख रहे दर्शकों को कोहली को नाचते देखने का मौका मिला।

ब्रेक के बाद अम्पायरों ने खिलाड़ियों को मैदान पर बुलाया। कोहली ने बारिश के कारण अपने मूड को खराब नहीं होने दिया और डीजे की धुन पर लगातार नाचते हुए दिखे। 

विराट अपनी टीम के साथियों के साथ नाचते हुए दिखे और इस बीच उन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाज क्रिस गेल को भी अपने साथ ले लिया।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट और गेल की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें