KKR vs GT, IPL 2023: विजय शंकर ने ठोका तूफानी पचासा, गुजरात टाइटंस ने KKR को 7 विकेट से हराया

Updated: Sat, Apr 29 2023 19:53 IST
GT vs KKR

KKR vs GT, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच KKR के होमग्राउंड ईडन गार्डन पर खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद केकेआर ने 179 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर (51) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर यह मैच 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत लिया।

रहमानुल्लाह गुरबाज का अर्धशतक गया बेकार

इस मुकाबले में केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय इंजर्ड होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में अफगानी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज को टीम में मौका मिला। गुरबाज ने मौका का पूरा फायदा उठाया और टीम के लिए 39 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के जड़कर 81 रन ठोके। गुरबाज ने अपनी इनिंग में 207.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसके दम पर उनकी टीम का स्कोर 179 रनों तक पहुंच सका। गुरबाज के अलावा आंद्रे रसल ने भी 19 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 34 रन बनाए। हालांकि यह मैच केकेआर नहीं जीत सकी और गुरबाज की सारी मेहनत बेकार हो गई।

विजय शंकर ने पलटा मैच

गुजरात टाइटंस के सामने 180 रनों का बड़ा लक्ष्य था। GT की टीम 11.2 तक 93 रन बनाकर अपने 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी। यहां से विजय शंकर और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। विजय शंकर ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 24 गेंदों पर 51 रन ठोके, वहीं डेविड मिलर ने 18 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा शुभमन गिल ने भी 35 गेंदों पर 49 रन बनाए। यह मुकाबला जीतकर अब जीटी की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच चुकी है। उन्होंने अब तक आठ मुकाबलों में से छह मैचों में जीत हासिल की है।

कोलकाता नाइट राइडर्स - गुरबाज, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, डेविड वीज़े, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर 

Also Read: IPL T20 Points Table

गुजरात टाइटंस - ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें