GUJ-W vs DEL-W, WPL Dream 11 Team: 4 बल्लेबाज़ 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल- पिच का औसत स्कोर 179 रन

Updated: Sat, Mar 11 2023 17:36 IST
Cricket Image for GUJ-W vs DEL-W, WPL Dream 11 Team: 4 बल्लेबाज़ 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल- पिच (GUJ-W vs DEL-W)

Gujarat Giants vs Delhi Capitals, WPL Dream 11 Team

WPL 2023 का 9वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार (11 मार्च) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स 3 मैचों में से 2 जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर है। उन्हें पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं गुजरात जायंट्स पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन कप्तान मेग लैनिंग ने बनाए हैं। इस मुकाबले में उन पर दांव खेला जा सकता है। लैनिंग ओपनर बैटर हैं और टूर्नामेंट में 185 रन ठोक चुकी हैं। वह बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं। उपकप्तान के तौर पर शेफाली वर्मा (103 रन), जेस जोनासन (44 रन और 3 विकेट), या एश गार्डनर (44 रन और 4 विकेट) को चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

GUJ-W vs DEL-W: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 11 मार्च, 2023
समय - 07:30 AM IST
वेन्यू - डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

GUJ-W vs DEL-W, Pitch Report

यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाज़ों को मदद करती है। ऐसे में आप अपनी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज़ों और ऑलराउंडर्स को शामिल कर सकते हैं। इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 179 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम विपक्षी टीम को पहले बैटिंग करने को कह सकती है।

यहां पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जिसे मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीता था।

GUJ-W vs DEL-W: Where to Watch?

वुमेंस आईपीएल के सभी मैच Sports 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट मैच WPL को JIO Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

GUJ-W vs DEL-W Team News:

गुजरात जायंट्स - बेथू मूनी टूर्नामेंट चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उनकी जगह लौरा वोल्वार्ट को टीम में जोड़ा गया है। 

GUJ-W vs DEL-W, Dream11 Team

विकेटकीपर - सुषमा वर्मा
बल्लेबाज - मेग लैनिंग (कप्तान), सोफिया डंकले/लौरा वोल्वार्ट, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल
ऑलराउंडर - एश गार्डनर, मरिज़नने कप्प, एलिस कैप्सी
गेंदबाज - जेस जोनासेन, जॉर्जिया वेयरहम

Gujarat Giants Probable Playing XI 

सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले /लौरा वोल्वार्ट, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एश गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गार्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर

Delhi Capitals Probable Playing XI

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मरिज़नने कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें