गुजरात लायंस ने आखिरी मुकाबले में बना दिया IPL इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Sat, May 13 2017 18:44 IST

13 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल मे अपना आखिरी मुकाबला खेल रही गुजरात लायंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत धमाकेदार रही लेकिन उसके 10 विकेट केवल 43 रन के भीतर ही गिर गए। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे खराब विकेटों का पतन हैं। गुजरात की टीम आईपीएल में सबसे कम रनों में 10 विकेट गंवाने वाली टीम बन गई है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर के नाम दर्ज था।  जो इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सिर्फ 49 रन पर सिमट गई थी। इस दौरान उसके दस विकेट 47 रनों के अंदर गिरे थे। लेकिन आज आरसीबी को पछाड़कर गुजरात ने ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें कि 2016 में आईपीएल में शामिल हुई गुजरात लायंस की टीम का यह आखिरी मुकाबला है। गुजरात लायंस की टीम आज के बाद आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेगी क्योंकि बीसीसीआई के साथ उसका दो साल का करार खत्म हो गया है। इसके अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम अगले साल आईपीएल का हिस्सा नहीं रहेगी। इनकी जगह दो साल का बैन झेलने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स औऱ राजस्थान रॉयल्स की वापसी होगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें