Shubman Gill को लगा बड़ा झटका, DC vs GT मैच के बाद BCCI ने सुनाई ये बड़ी सजा; लगा लाखों का जुर्माना 

Updated: Sun, Apr 20 2025 11:26 IST
Shubman Gill

Shubman Gill News: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 35वें मुकाबले में बीते शनिवार, 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 विकेट से हराकर धूल चटाई और अपनी सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। हालांकि इस मैच के बाद बीसीसीआई ने GT के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक बड़ा झटका दिया और उन्हें सजा सुनाते हुए लाखों को जुर्माना ठोक दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, IPL की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें ये खुलासा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने धीमी ओवर की गति से गेंदबाज़ी की जिस वज़ह से उनके कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि ये सीजन में टीम का ऐसा पहला अपराध है।

ऐसा रहा मैच का हाल

अहमदाबाद में हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। उनके लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए जिन्होंने 32 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली। अक्षर के अलावा आशुतोष शर्मा (37), ट्रिस्टन स्टब्स (31) करुण नायर (31) और केएल राहुल (28) ने भी छोटी, लेकिन अच्छी पारी खेली।

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर ने एक छोर संभालकर 54 बॉल पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन जोड़े। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने 34 बॉल पर 43 रन और साईं सुदर्शन ने 21 बॉल पर 36 रन बनाकर अहम योगदान किया। इन पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 204 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट और 4 बॉल रहते बड़ी जीत प्राप्त कर ली।

पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल पर अब गुजरात टाइटंस सबसे ऊपर पहुंच गई है। उन्होंने सीजन में अपने 7 मैच खेल लिए हैं जिसमें उनके नाम 5 जीत के साथ 10 अंक दर्ज हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स हैं जिनके पास भी 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक मौजूद है। टॉप-4 में पंजाब किंग्स तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे पायदान पर बने हुए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें