IPL Mini Auction: आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर के महीने में होना है। इस बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी अपना नाम ऑक्शन में भेजेंगे। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी की नजरें मिचेल स्टार्क पर होगी। 33 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने अब तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 की शानदार औसत से 34 विकेट लिए हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो आगामी ऑक्शन में स्टार्क पर बोली लगा सकती हैं।

Advertisement

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

Advertisement

गुजरात टाइटंस की टीम आगामी आईपीएल सीजन में एक युवा कप्तान शुभमन गिल के साथ मैदान पर उतरने वाली है। ऐसे में GT की मैनेजमेंट ये चाहेगी कि गिल को एक अनुभवी खिलाड़ी का साथ मिले। ऐसे में अगर वो स्टार्क को खरीद लेते हैं तो गिल को स्टार्क के अनुभव का खूब फायदा मिल सकता है।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के पास फिलहाल सबसे बड़ा पर्स है। उनके अकाउंट में 38.15 करोड़ रुपये बचे है। ऐसे में वो स्टार्क को खरीदकर अपनी गेंदबाज़ी और भी ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे। गुजरात ने ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासून शनाका जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है, ऐसे में वो अब स्टार्क को ऑक्शन में टारगेट कर सकते हैं।

 

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

ऑरेंज आर्मी का भी बीता आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। साल 2016 में ये टाइटल जीतने वाली टीम पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे रही थी। उन्होंने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे, जिसका बड़ा कारण उनके गेंदबाज़ों का खराब प्रदर्शन रहा था। ऐसे में अब हैदराबाद की टीम मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में जोड़कर इस कमजोरी को खत्म करना चाहेगी।

Advertisement

SRH के पास 34 करोड़ रुपये का बड़ा पर्स है, ऐसे में वो स्टार्क को खरीदने के लिए दूसरी टीमों से जमकर बैटल कर सकती है। भुवनेश्वर कुमार और स्टार्क की जोड़ी विपक्षी टीमों पर कहर बन सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal challengers Bangalore) 

Also Read: Live Score

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हमेशा से ही तेज गेंदबाज की कमी खली है। ऐसे में वह मिचेल स्टार्क को भारी भरकम कीमत देकर खरीद सकते हैं। बता दें कि इससे पहले स्टार्क ने आईपीएल में बैंगलोर की टीम से कोहली की कप्तानी में ही शिरकत की थी। ऐसे में एक बार फिर आरसीबी उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश कर सकती है। लेकिन स्टार्क को पाना बैंगलोर के लिए काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि उनके पर्स में 23.25 करोड़ रुपये ही हैं।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार