GT vs DC- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Sat, Apr 02 2022 14:18 IST
Gujarat titans vs Delhi Capitals

आईपीएल 2022 का 10वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाना है। गौरतलब है कि दोनों ही टीम्स ने अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है और अब आपस में भिड़ती नज़र आएंगी।

GT vs DC: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – शनिवार, 02 अप्रैल, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे 
जगह – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

Match Preview: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने आईपीएल सीज़न की शुरुआत जीत के साथ की है। टीम के पास बैटिंग ऑर्डर में धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद है। टीम के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की टीम में नए रोल में नज़र आएंगे। दरअसल हार्दिक नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करेंगे, जिससे टीम को काफी मदद मिल सकता है। वहीं सभी फैंस और एक्सपर्ट्स की निगाहें यंग स्टार शुभमन गिल पर बनी होंगी।

टाइटंस की टीम में बॉलिंग की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में है। पिछले मैच में शमी ने अपनी लहराती गेंदों से विपक्षी टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया था। वहीं पुणे की पिच पर राशिद खान भी विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरस सकते हैं, क्योंकि पुणे की पिच स्पिन के लिए मददगार साबित हो सकती है।

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाज़ी की गहराई दिखा दिखा दी थी। ऐसे में अगर प्लेइंग इलेवन में युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान को मौका मिलता है, तो मिडिल ऑर्डर और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। हालांकि सभी की निगाहें पृथ्वी शॉ पर रहने वाली है, क्योंकि यह बल्लेबाज़ किसी भी मैच को अकेले अपने दम पर दिल्ली कैपिटल्स के खेमे की तरह झुकाने का हुनर रखता है।

कैपिटल्स की बॉलिंग की बात की जाए तो प्लेइंग इलेवन में बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान या साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी को मौका दिया जा सकता है। हालांकि कैपिटल्स की टीम चाहेगी कि टीम के स्टार गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया मैच फिट होकर मैदान पर उतरे। टीम के लिए कुलदीप यादव गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

GT vs DC: कौन होगा, किस पर भारी?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स, दोनों ही टीम्स सितारों से सज़ी हुई है। लेकिन ऑन पेपर दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात की टीम से ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है।

GT vs DC: Head-to-Head

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार एक दूसरे का सामना करेगी। यहीं वज़ह है हेड टू हेड का कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

GT vs DC (Team News) 

गुजरात टाइटंस - वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ के मैच के लिए अवेलेबल हो सकते हैं।

दिल्ली कैपटिल्स - धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श अभी भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि टीम के लिए अच्छी खहर यह है कि लुंगी एनगिडी और मुस्तफिजुर रहमान प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

GT vs DC Probable Playing XI

गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह/सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान/ लुंगी एनगिडी।

GT vs DC: Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर - ऋषभ पंत, मैथ्यू वेड
बल्लेबाज - पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, अभिनव मनोहर
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल
गेंदबाज- कुलदीप यादव, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें