रणजी ट्रॉफी : पांचाल के शतक से मजबूत गुजरात

Updated: Thu, Nov 22 2018 21:56 IST
Image - Google Search

नादियाद, 22 नवंबर - सलामी बल्लेबाज प्रियंक पांचाल (नाबाद 124) के शतक के दम पर गुजरात ने यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में सौराष्ट्र के ऊपर 162 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। गुजरात ने तीसरे दिन गुरुवार का अंत अपनी दूसरी पारी के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 187 रनों के साथ किया। पांचाल के साथ भार्गव मेरई 35 रन बनाकर नाबाद हैं। 

पांचाल ने अभी तक 136 गेंदों का सामना किया है और 14 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए हैं। गुजरात ने अपनी पहली पारी में 324 रन बनाए थे और सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 349 रन बना 25 रनों की बढ़त ले ली थी। 

गुजरात ने इस बढ़त को उतारते हुए अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।

वहीं इस ग्रुप के रायपुर में खेले जा रहे मैच में रेलवे ने छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में संकंट में डाल दिया है। रेलवे ने अपनी दूसरी पारी में 330 रन बनाकर छत्तीसगढ़ के ऊपर 30 रनों की बढ़त ले ली थी और फिर दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ के दो विकेट दो रनों पर ही खो दिए हैं। 

करण ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के दोनों सलामी बल्लेबाजों-स्नेल गुप्ता और ऋषभ तिवारी को आउट कर उसे परेशानी में डाल दिया। शिवेंद्र सिंह एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 

बलगाम में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक और मैच में पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने वाली कर्नाटक को दूसरी पारी में मुंबई ने अच्छी शुरुआत नहीं करने दी, लेकिन फिर भी कर्नाटक ने 276 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। मुंबई ने और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 81 रनों पर ही कर्नाटक के तीन विकेट चटका दिए हैं। 

पहली पारी में शतक लगाने वाले कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ नाबाद 30 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टुअर्ट बिन्नी दो रन बनाकर खड़े हैं। 

कर्नाटक ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे और मुंबई को 205 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इस लिहाज से कर्नाटक के पास 276 रनों की बढ़त है। 

मुंबई ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 99 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन मुंबई सिर्फ 106 रनों का ही इजाफा कर पाई। मुंबई के लिए सिर्फ जय बिष्ट अर्धशतक जमा पाए। उन्होंने 118 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। 

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा बड़ौदा और मेजबान टीम का मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। विदर्भ ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 529 रनों पर घोषित कर दी थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने बड़ौदा की पहली पारी में सात विकेट महज 288 रनों पर ही गिरा दिए हैं। 

मेहमान टीम इस स्कोर तक भी आदित्य वाघमोडे (103) और दीपक हुड्डा (100) की पारियों की मदद से पहुंच पाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी की। 

वाघमोड़े ने 253 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के साथ दो छक्के मारे। हुड्डा ने 169 गेंदों की पारी में 13 चौके तथा दो छक्के लगाए। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें