'मैं भारत के लिए वापसी कर सकता हूं', डेब्यू के 5 साल बाद भी ऑलराउंडर को टीम में आने की उम्मीद
भारतीय टीम में अभी हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन बड़े ऑलराउंडर है और किसी अन्य खिलाड़ी के लिए फिलहाल टीम में जगह बनाना मुश्किल है। लेकिन इसी बीच भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके गुरकीरत सिंह मान को उम्मीद है कि वो एक बार फिर टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलने वाले गुरकीरत लगातार बल्ले से रन बरसा रहे है तथा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी हाल ही विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ हुए एक मैच में उन्होंने 139 रनों की पारी खेली थी।
एक खास बातचीत के दौरान गुरकीरत सिंह ने कहा कि वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो भारत के लिए एक बार फिर भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
गुरकीरत सिंह ने कहा,"हां बिल्कुल मैं भारत के लिए फिर से वापसी करने के लिए पूरी तरह सकारात्मक हूं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मुझे पंजाब के लिए ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करानी होगी। उस तरह से मेरी गेंदबाजी सुधर जाएगी और जब आपके पास विकेट होंगे तब आप खुद को साबित कर सकते हो। आज के क्रिकेट की दौड़ में आप ये नहीं बता सकते की आपका मौका कब आएगा। तो मेरे लिए जब भी कोई मौका आएगा तो मैं उसके लिए तैयार रहूंगा।"
गुरकीरत सिंह ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और तब उन्हें एमएस धोनी के हाथों डेब्यू कैप मिला था।