गस एटकिंसन ने 8वें नंबर पर शतक जड़कर रचा इतिहास,सिर्फ 2 टेस्ट में लॉर्ड्स में तोड़ा इयान बॉथम का अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Aug 30 2024 16:37 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।  नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे  एटकिंसन का टेस्ट औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक है। एटकिंसन ने 115 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए। 

लॉर्ड्स में रचा इतिहास

एटकिंसन इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाया है। उनसे पहले रे इलिंगवर्थ, गुब्बी एलन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही इंग्लिश टीम के लिए यह कारनामा किया था। 

ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पांचवें क्रिकेटर 

एटकिंसन इंग्लैंड के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक टेस्ट मैच में जड़ा है। उनसे पहले हेनरी वुड (1892), बिली ग्रिफ़िथ (1948), जेक रसेल (1989) और स्टुअर्ट ब्रॉड (2010) ही यह अनोखा कारनामा कर पाए थे। 

इयान बॉथम के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

एटकिंसन ने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ही डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। उस मुकाबले में एटकिंसन ने कुल 12 विकेट चटकाए थे। वह लॉर्ड्स में दोनों ऑनर्स बोर्ड में सबसे तेज नाम दर्ज कराने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 4 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। इंग्लैंड ने पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम ने भी दो ही टेस्ट में में ऐसा किया था, लेकिन छह पारी में। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें