GUY vs SLK Dream11 Prediction: जॉनसन चार्ल्स को बनाएं कप्तान, ये 4 विकेटकीपर ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Sat, Sep 28 2024 15:05 IST
GUY vs SLK Dream11 Prediction

Guyana Amazon Warriors vs St Lucia Kings Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 29वां मुकाबला गुयाना अमेज़न वारियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच शनिवार, 28 सितंबर को भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप जॉनसन चार्ल्स को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेलकर 44.25 की औसत और 152.58 की स्ट्राइक रेट से 354 रन ठोक चुका है। चार्ल्स के पास 279 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 7134 रन ठोक चुके हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें कैप्टन बनाना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप शाई होप या डेविड वीजे को चुन सकते हो।

GUY vs SLK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 28 सितंबर 2024
समय - 07:30 AM IST
वेन्यू - प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

GUY vs SLK: Pitch Report

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी है, जिससे गेंदबाजों को खेलने में मदद मिलती है। यहां औसत स्कोर 135-140 के आसपास है।

ये भी जान लीजिए कि अब तक यहां 35 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 17 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 128 रन बना है और यहां टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 194 रन है।

GUY vs SLK: Where to Watch?

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर इन्जॉय कर सकते हैं। ये मैच आप FanCode ऐप पर भी देख पाएंगे।

Guyana Amazon Warriors vs St Lucia Kings Dream11 Team

विकेटकीपर - जॉनसन चार्ल्स (कप्तान), टिम सेफ़र्ट, शाई होप (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस, शिमरोन हेटमायर
ऑलराउंडर - डेविड वीजे, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज - इमरान ताहिर, गुडाकेश मोती, नूर अहमद।

Guyana Amazon Warriors vs St Lucia Kings Probable Playing XI

Guyana Amazon Warriors Probable Playing XI : रहमानुल्लाह गुरबाज़, आजम खान, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मोईन अली, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, ड्वेन प्रिटोरियस, गुडाकेश मोती, जूनियर सिंक्लेयर, इमरान ताहिर (कप्तान)।

St Lucia Kings Probable Playing XI : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेविज वीजे, रॉस्टन चेज, एरोन जोन्स, सैड्रैक डेसकार्टेस, एकेम वेन जेरेल ऑगस्टे, खारी पियरे, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद।

GUY vs SLK Dream11 Prediction, GUY vs SLK Dream11 Team, CPL 2024, Fantasy  Cricket Tips, GUY vs SLK Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Guyana Amazon Warriors vs St Lucia Kings

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें