CPL 2020: शिमरोन हेटमायर,कीमो पॉल के दम पर गुयाना ने दर्ज की पहली जीत,सेंट किट्स को 3 विकेट से हराया
शिमरोन हेटमायर के धमाकेदार अर्धशतक औऱ कीमो पॉल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने गुरुवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के चौथे मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही गुयाना ने इस सीजन गुयाना ने अपना जीता का खाता खोल दिया। सेंट किट्स के 127 रनों के जवाब में गुयाना ने 3 ओवर बाकी रहते 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर जीत हासिल की।
मैच का सारांश
टॉस- गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स- 20 ओवर में 127/8 (एविन लुईस 30, कीमो पॉल 4-19, इमरान ताहिर 2-18)
गुयाना अमेजन वॉरियर्स- 17 ओवर में 131/7 (शिमरोन हेटमायर 71, रयाद एमरिट 3-31)
रिजल्ट- गुयाना 3 विकेट से जीती
मैन ऑफ द मैच- कीमो पॉल (गुयाना अमेजन वॉरियर्स)
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स टीम की शुरूआत खराब रही और क्रिस लिन (16) लगातार दूसरी पारी में नहीं चले औऱ 17 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। उनके साथी ओपनर ने 18 गेंदों में 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। इशके अलावा बेन डंक ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए। टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
गुयाना के लिए कीमो पॉल ने अपने कोटे के 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इमरान ताहिर ने 2 औऱ कप्तान क्रिस ग्रीन ने 1 विकेट हासिल किया।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत भी खराब रही। पिछले सीजन में धमाल मचाने वाले ब्रैंडन किंग (10) लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप हुए। सिर्फ 12 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर ने ओपनर चंद्रपॉल हेमराज (19) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया औऱ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। 52 रन के कुल स्कोर पर हेमराज भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
रॉस टेलर (9), निकोलस पूरन (0),शेरफन रदरफोर्ड (10),कीमो पॉल (0) सस्ते में सिमट गए। लेकिन हेटमायर ने इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 44 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
सेंट किट्स के लिए कप्तान रयाद एमरिट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। शेल्डन कॉटरेल औऱ डोमिनक ड्रेक्स ने भी 1-1 विकेट लिया।