CPL 2019: सेंट किट्स को 7 विकेट से हराकर जमैका ने दर्ज की लगातार चौथी जीत,ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
15 सितंबर,नई दिल्ली: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और ब्रैंडन किंग की धमाकेदार पारी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 11वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 7 विकेट से हरा दिया। गुयाना की यह लगातार चौथी जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स की टीम 19 ओवरों में सिर्फ 121 रनों पर ढेर हो गई। शमर ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
जमैका के लिए इमरान ताहिर,क्रिस ग्रीन और कीमो पॉल ने 2-2 और कैस अहमद ने 3 विकेट चटकाए। 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए जमैका के कैस अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम की शुरूआत शानदार रही और ब्रैंडन किंग और चंद्रपॉल हेमराज की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। किंग ने 24 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए, वहीं हेमराज ने 25 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान शोएब मलिक के नाबाद 24 और निकोलस पूरन के नाबाद 18 रन की बदौलत जमैका ने जीत का लक्ष्य हासिल किया।