3.1 ओवर में 66 रन बनाकर इन 2 बल्लेबाजों ने सेंट लूसिया किंग्स को बनाया CPL 2024 का चैंपियन, वॉरियर्स से छीनी जीत

Updated: Mon, Oct 07 2024 09:16 IST
Image Source: CPL Via Getty Images

फाफ डु प्लेलिस (Faf Du Plessis) की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स (St Lucia Kings) ने सोमवार (7 अक्टूबर) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024 Champion) के फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 6 विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब किंग्स फ्रेंजाइज (पंजाब किंग्स) ने कोई ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें कि सेंट लूसिया किंग्स का मालिकाना हक पंजाब किंग्स के पास है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गयाना ने 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जिसमें ड्वेन प्रीटोरियस ने 12 गेंदों में 25 रन, शाई होप ने 24 गेंदों में 22 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 9 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए। 

किंग्स के लिए नूर अहमद ने 3 विकेट, खैरी पिएरे, मैथ्यू फोर्डे, रोस्टन चेज और डेविड वीजे ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। किंग्स को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 65 रन की दरकार थी लेकिन एरॉन जोन्स और रोस्टन चेज की जोड़ी ने मिलकर तूफानी बल्लेबाजी की और 3.1 ओवर में 66 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। जोन्स ने 31 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के जड़कर नाबाद 48 रन की पारी खेली, वहीं चेज ने 22 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गयाना के लिए रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन प्रीटोरियस, केविन सिन्क्लेयर और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें