'टीम में आधे से ज्यादा लोग ड्रिंक नहीं करते हैं', हैरी ब्रूक के 'नूसा ट्रिप' खुलासे के बाद मैकुलम ने तोड़ी चुप्पी

Updated: Sat, Jan 10 2026 10:53 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने एशेज 2025-26 सीरीज़ के दौरान हैरी ब्रूक नाइटक्लब विवाद और विवादित नूसा ट्रिप के बाद अपने खिलाड़ियों का बचाव किया है। इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज़ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम की काफी आलोचना भी हो रही है। खराब प्रदर्शन के अलावा, टूरिंग टीम की मैदान के बाहर की गतिविधियों ने भी काफी ध्यान खींचा।

एडिलेड में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद, रिपोर्ट्स में बताया गया कि नूसा में टीम के चार दिन के ब्रेक के दौरान कुछ खिलाड़ी सिर्फ सोशल होने से आगे बढ़कर खुद पर कंट्रोल खो बैठे थे। इस घटना पर बवाल बढ़ने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को डैमेज कंट्रोल करना पड़ा और जब ओपनर बेन डकेट का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो बहुत ज़्यादा नशे में दिख रहे थे तो बात और भी बढ़ गई।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवें टेस्ट में हार के बाद, एक नया विवाद सामने आया जब पता चला कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान एक नाइटक्लब बाउंसर के साथ झगड़े में शामिल थे, जहां टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। बताया जाता है कि इस घटना से ब्रूक की व्हाइट-बॉल कप्तानी खतरे में पड़ गई थी। इन रिपोर्ट्स के बाद फैंस और एक्सपर्ट्स गुस्से में थे, कुछ ने ECB पर इस गंभीर मुद्दे को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया। न्यूजीलैंड लौटने के बाद, मैकुलम ने कहा कि उनकी टीम के आधे खिलाड़ी शराब नहीं पीते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंडिया टुडे के हवाले से मैकुलम ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमारे आधे लड़के शराब नहीं पीते हैं। वो कभी-कभी एक-दो बीयर पी लेते हैं। मुझे लगता है कि ज़्यादातर लोग ज़िंदगी में ऐसा करते हैं। मुझे अपने कई तरीकों पर पक्का विश्वास है। मैं बदलाव के खिलाफ नहीं हूं और न ही प्रगति के खिलाफ हूं। मैं इसे सभी खेलों में, सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि ज़िंदगी के सभी पहलुओं में भी बढ़ावा देता हूं। इसलिए मैं इसके खिलाफ नहीं हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें