मसाकाद्जा तीनों प्रारूपों के लिए जिम्बाब्वे के कप्तान नियुक्त

Updated: Tue, Feb 19 2019 19:24 IST
Image - Google Search

हरारे, 19 फरवरी - जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने अनुभवी बल्लेबाज हेमिल्टन मसाकाद्जा को खेल के तीनों प्रारूपों के लिए टीम का कप्तान बनाए जाने की मंगलवार को घोषणा की। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, तीन सदस्यों की चयन पैनल ने मसाकाद्जा के अलावा पीटर मूर को टीम का उप-कप्तान बनाया है। मसाकदजा को क्रिकेट के सीजन 2019-20 के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है। 

35 वर्षीय मसाकादजा को ग्रीम क्रेमर की जगह अंतरिम कप्तान चुना गया है। ग्रेमर की कप्तानी में जिम्बाब्वे विश्व कप-2019 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा था। वह इससे पहले भी तीन टेस्ट, 20 वनडे और 11 टी-20 मैचों की टीम की कप्तानी कर चुके हैं। 

जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से बताया गया कि दिलीप चौहान को जिम्बाब्वे की पुरुष टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे-ए और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका भी निभाएंगे। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें