दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को मौका दिया गया लेकिन वो इस मौके का फायदा ना उठा सके। विहारी ने आउट होने से पहले 53 गेंदों में 20 रन बनाए। हालांकि, वो जिस गेंद पर आउट हुए उसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचता हुआ दिख रहा है।
रबाडा ने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर विहारी को वैन डर डूसेन के हाथों कैच आउट करवाया। डूसेन ने शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर विहारी के भी होश उड़ गए। इस दौरान विहारी चुपचाप पवेलियन की ओर चल पड़े लेकिन जब टीवी रिप्ले देखा गया तो उसमें देखा जा सकता था कि रबाडा का पैर बॉलिंग क्रीज़ की लाइन को छू रहा था।
यही कारण है कि फैंस कह रहे हैं कि विहारी अनलक्की रहे क्योंकि वो जिस गेंद पर आउट हुए वो नो बॉल थी लेकिन ना तो मैदानी अंपायर और ना ही थर्ड अंपायर ने नो बॉल को देखा। सोशल मीडिया पर अंपायर्स की जमकर क्लास लगाई जा रही है।
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो विराट की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यही कारण रहा कि भारत पहले दिन 150 से पहले ही अपने 5 विकेट गंवा चुका है।