नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर हनुमा विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड, सचिन जैसे दिग्गज की बराबरी !

Updated: Mon, Sep 02 2019 11:32 IST
Twitter

2 सितंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मे ंजहां जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक आकर्षण का केंद्र रही है तो वहीं हनुमा विहारी ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय मध्यम क्रम की परेशानियों के कम करने का काम किया है।

हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। हनुमा विहारी ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी कर खुद को साबित कर दिया है।

अपनी ऐसी पारियों के बदौलत हनुमा विहारी ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 29 साल के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आपको बता दें कि नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर एक ही टेस्ट में 100 और 50 रन की पारी खेलने वाले हनुमा विहारी भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने साल 1990 में किया था। सचिन ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्ट टेस्ट मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और दोनों पारियों में क्रमश: 68 और 119 रन की पारी खेली थी ।

इसके अलावा भारत के पूर्व दिग्गज पॉली उमरीगर ने साल 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एशिया के बाहर नंबर छह या उससे नीचे एक ही टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। पॉली उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 62 और नाबाद 172 रन की पारी खेली थी।

वहीं टाइगर पटौदी ने 1967 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 64 और 148 रन की पारी खेली थी। वहीं एमएल जयसिम्हा ने 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 74 और दूसरी पारी में 101 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें