SA वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में इन 3 खिलाड़ियों की वापसी पक्की,एमएसके प्रसाद ने दिए संकेत

Updated: Tue, Mar 03 2020 12:54 IST
Google Search

3 मार्च,नई दिल्ली। चोट के कारण बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या,भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद इन तीनों की प्रगति से खुश हैं।

हार्दिक औऱ भुवनेश्वर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2019 में खेला था। जबकि शिखर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज से बाद से टीम से बाहर हैं। 

प्रसाद ने एएनआई से बातचीत में कहा, “मैं डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खास तौर पर धवन,भुवी और हार्दिक को देखने के लिए आया हूं। मैं इन तीनों की प्रगति देखकर खुश हूं।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनेंगे। तो उन्होंने कहा कि मैं इस सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं। 

प्रसाद ने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ आइडिया नहीं हैं, हमें बीसीसीआई अध्यक्ष और सेक्रेटरी के निर्देशों का इंतजार करना पड़ेगा। मैं अभी इसका जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।   
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें