9 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल जब से भारत में शुरू हुई है तब से पूरी दुनिया के खिलाड़ी मालामाल हो गए हैं। आईपीएल ने युवा खिलाड़ियों से लेकर सीनियर खिलाड़ियों को काफी पैसा दिया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ऐसे में इंसाइड स्पोर्ट्स मनीबॉल की रिपोर्ट्स के अनुसार अबतक आईपीएल से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी और रोहित शर्मा ही केवल दो भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल से अबतक 100 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।
इसके अलावा भारत के गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक और हरभजन सिंह ने आईपीएल से 50 करोड़ से ज्यादा रूपये अपनी झोली में डालने में सफल रहे हैं।
इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो एबी डीविलियर्स विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पैसा कमाने में सफल रहे हैं। आईपीएल में अबतक एबी डीविलियर्स ने ₹69.5 करोड़ अपनी झोली में डाल चुके हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नरेन भी आईपीएल से अबतक 50 करोड़ रूपये कमा चुके हैं।