रोहित पर सवाल उठाने वालों पर बरसे हरभजन सिंह, बोले- 'रोहित पर भरोसा दिखाओ'

Updated: Mon, Jul 10 2023 17:01 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत की हार के बाद से ही रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के प्रदर्शन में तो गिरावट आई ही है लेकिन साथ ही वो खुद भी फ्लॉप साबित हुए हैं। ऐसे में कुछ लोग तो उन्हें कप्तानी से हटाने तक की वकालत कर चुके हैं लेकिन आलोचनाओं के इस दौर के बीच रोहित को महान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का भरपूर समर्थन मिला है।

भज्जी का मानना है कि रोहित शर्मा को आने वाले समय में पूरे समर्थन की जरूरत है क्योंकि लोग उनकी कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं। हाल ही में महान सुनील गावस्कर ने भी रोहित की आलोचना करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उनका नेतृत्व अच्छा नहीं था। हालांकि, हरभजन ने रोहित की काफी वकालत की है।

हरभजन ने पीटीआई से कहा, ''मुझे लगता है कि लोग कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ रहे हैं। जिस तरह से रोहित की आलोचना की गई है। क्रिकेट एक टीम खेल है और एक व्यक्ति आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं ले जा सकता है। टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हां, आप उस प्रदर्शन के बारे में बात करते हैं और वहां से आगे बढ़ते हैं। लेकिन अकेले रोहित की आलोचना करना अनुचित है, कि वो रन नहीं बना रहे हैं, वजन नहीं घटा रहे हैं, अच्छी कप्तानी नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वो एक शानदार लीडर हैं।''

Also Read: Live Scorecard

हरभजन ने आगे बोलते हुए कहा, "मैंने उसके (रोहित) साथ खेला है और उसे करीब से देखा है। उसे ना केवल एमआई ड्रेसिंग रूम में बल्कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी बहुत सम्मान मिलता है। इसलिए मुझे लगता है कि हाल के परिणामों के आधार पर उसका आकलन करना अनुचित है। वो अच्छी वापसी करेगा और हमें उस पर विश्वास दिखाने की ज़रूरत है और हमें उसका समर्थन करने की ज़रूरत है न कि ये कहने की कि आप ये या वो नहीं कर रहे हैं। अगर आपको बीसीसीआई से समर्थन प्राप्त है, तो आप स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। सिर्फ एमएस धोनी या विराट कोहली ही नहीं, अगर आप थोड़ा और पीछे जाएं, तो कई कप्तानों को उस समय के बीसीसीआई अध्यक्षों से समर्थन मिला है। रोहित को बीसीसीआई से समर्थन मिल रहा होगा। मुझे नहीं पता कि उन्हें कितना समर्थन मिल रहा होगा। इस तरह का समर्थन मिलने से उन्हें सही समय पर सही तरह का निर्णय लेने में मदद मिलेगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें