हरभजन को हां नेहरा को ना, आखिर क्यों ?

Updated: Sat, May 23 2015 07:07 IST

23 मई, दिल्ली (CRICKETNMORE)  भारत की टीम का चयन बांग्लादेश दौरे के लिए कर लिया गया है। वनडे में भारत की टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिसका अंदाजा हर किसी को था। पर भारतीय टेस्ट टीम में हरभजन सिंह की वापसी ने जहां हर क्रिकेट प्रेमी को चकित कर दिया बल्कि ये सवाल भी उठने लगे कि भारतीय टेस्ट टीम में हरभजन की वापसी को किस पैमाने पर तौला गया है।

आईपीएल 2015 के परफॉर्मेंस के आधार पर यदि हरभजन की वापसी हुई है तो चेन्नई सुपरकिंग्स के आशीष नेहरा को क्यो नजर अंदाज किया गया।

आईपीएल 2015 में अब तक जहां हरभजन सिंह ने 14 मैच में 16 विकेट चटकाए है तो वही रन देने के मामले में आशीष नेहरा से फिसड्डी ही साबित हुए हैं। आईपीएल 8 में हरभजन सिंह का गेंदबाजी औसत 7.77 का रहा है।

इसी तरह आशीष नेहरा की बात की जाए तो स्विंग गेंदबाजी में माहिर यह गेंदबाज हरभजन से कहीं आगे है। नेहरा ने अबतक 15 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटका चुके हैं। नेहरा का गेंदबाजी औसत 7.03 का रहा है।

इस मामले में आशीष नेहरा सही मायने में भारतीय टीम में वापसी के हकदार थे। इतना ही नहीं मशहूर क्रिकेट कमंटेटर हर्ष भोगले ने भी नेहरा के बारे में सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर लिखा था कि नेहरा बिल्कुल नए अंदाज में गेंदबाजी कर रहें हैं उनकी लहलहाती गेंद बल्लेबाजों को आसानी से मुश्किलात हालात में पहुंचा रही है। तो वहीं विरेंद्र सहवाग ने भी नेहरा के लिए कहा था “ओल्ड इज गोल्ड “

तो क्या हम मान ले कि अच्छी गेंदबाजी के बाद भी भारतीय टीम में हर किसी को नहीं मिल सकता “दूसरा चांस”

(CRICKETNMORE)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें