VIDEO: हरभजन सिंह ने जीता दिला, पाकिस्तानी बच्चे को ओवल में दिया ऑटोग्राफ
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इस समय इंग्लैंड में हैं और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री कर रहे हैं। हालांकि, कमेंट्री के अलवा भज्जी ने एक ऐसा काम किया है जिसके चलते वो लाइमलाइट में आ गए हैं और फैंस उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखने के लिए अलग-अलग देशों के फैन पहुंचे हुए हैं। इन फैंस में पाकिस्तान के फैंस भी शामिल हैं जो ओवल में इस महामुकाबले का लुत्फ लेने पहुंचे थे। इस टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भज्जी ने व्हीलचेयर पर बैठे एक स्पेशल बच्चे को ऑटोग्राफ दिया।
ये बच्चा पाकिस्तानी जर्सी पहनकर ओवल पहुंचा था और जब हरभजन ने इस बच्चे को देखा तो उन्होंने बिना किसी चीज की परवाह किए इस बच्चे के पास पहुंचकर उसे ऑटोग्राफ दे दिया। इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और फैंस भज्जी के इस जेस्चर के चलते उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाकर भारतीय टीम को इस मैच में काफी पछाड़ दिया है। भारतीय गेंदबाजों के पिटने के बाद भारतीय फैंस को बल्लेबाजों से उम्मीद थी लेकिन टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं लेकिन भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन पीछे है ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के कितना करीब पहुंच पाते हैं।