बल्लेबाजों ने जमकर की हरभजन सिंह की धुलाई, IPL के इतिहास में नहीं हुआ ऐसा
11 मई,मुंबई (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला मुंबई इंडियंस के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के लिए आईपीएल इतिहास का सबसे खराब मुकाबला साबित हुए।
इस मुकाबले में हरभजन सिंह ने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की और उसमें बिना कोई विकेट हासिल किए 45 रन लुटा दिए। इस दौरान उनकी गेंदों पर पंजाब के बल्लेबाजों में 5 छक्के जड़े।
10 साल से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे भज्जी के खिलाफ एक मैच में 5 छक्के लगे हैं। आईपीएल के अब तक के इतिहासस में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। इससे पहले एक मैच में हरभजन सिंह के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा 3 छक्के लगे थे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने रिद्धिमान साहा (नाबाद 93) की अगुआई में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 51वें मैच में गुरुवार को उसके सामने जीत के लिए 231 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी पंजाब ने अपने बल्लेबाजों की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 230 रन बनाए।