आईपीएल 2020 के बीच में यूएई जाएंगे हरभजन सिंह, निभा सकते हैं ये नया रोल

Updated: Tue, Oct 06 2020 12:00 IST
Harbhajan Singh

आईपीएल के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था जिससे चेन्नई की टीम को गहरा झटका लगा था। तब इस बड़े स्पिनर ने निजी कारण का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट से दूरी बना ली थी। लेकिन अब एक बड़ी खबर के अनुसार ऐसी संभावना है कि हरभजन सिंह इसी आईपीएल के दौरान वापस यूएई के लिए उड़ान भरे। 

दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अक्टूबर के अंत में हरभजन सिंह आईपीएल 2020 की कमेंटरी पैनल में शामिल हो सकते है। तब आईपीएल अपने आखिरी चरण में होगा और इस दौरान हरभजन सिंह वर्ल्ड की सबसे बड़ी टी-20 लीग में कमेंटरी बॉक्स में बैठकर मुकाबलों के बारे में अपनी राय देते हुए नजर आएंगे। हालांकि इसके लिए हरभजन सिंह के तरफ से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है और कुछ दिनों बाद ही इस बात से पर्दा हटेगा। 

आपकों बता दें की अभी यूएई जाकर आईपीएल में कमेंटरी करने वाले बड़े दिग्गजों में सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा, दीप  दासगुप्ता , रोहन गावस्कर , अंजुम चोपड़ा, कुमार संगाकारा और केविन पीटरसन के अलावा कई अन्य बड़े नाम शामिल है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें