'वाह अंग्रेज की औलाद', हरभजन और ट्रोलर के बीच हुई कहासुनी, FIR तक पहुंच गई बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह मैदान के अंदर या बाहर अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटते हैं। भज्जी क्रिकेट मैच में कमेंट्री करते हुए जिस बेबाकी से बात करते हैं, वही बेबाकी उनके यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाट्उंस पर भी देखने को मिलती है। भज्जी सोशल मीडिया पर किसी ट्रोलर की बोलती बंद करने से भी नहीं चूकते हैं लेकिन इस बार तो बात इतनी बढ़ गई कि उन्हें एफआईआर तक करवानी पड़ गई।
दरअसल, हुआ ये कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रैंडमसेना नाम के यूजर ने भज्जी को लेकर अपशब्द कह दिए और कहा कि "खालिस्तान मुर्दाबाद" कहकर दिखाओ। इसकी शुरुआत तब हुई जब इस एक्स यूजर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री पैनल की आलोचना की थी, जिसका हिस्सा भज्जी भी हैं।
इसके कारण पूर्व क्रिकेटर और ट्रोल के बीच तीखी बहस हुई, जिसके कारण अंततः यूजर ने सिंह को "खालिस्तान मुर्दाबाद" कहने के लिए उकसाया। ये बहस आगे भी जारी रही, जिसका अंत सिंह द्वारा इस बात की पुष्टि करने के साथ हुआ कि यूजर के खिलाफ उसकी अपमानजनक भाषा के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 100 से अधिक टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 मैच खेले। वो टी-20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण और फिर 2011 वर्ल्ड कप में भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अपने शानदार करियर में वो टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने, जो उन्होंने मार्च 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया।