क्या भज्जी ने किया 'कैप्टन कूल' को क्रॉप ? फैन ने उठाए भज्जी पर सवाल, तो हरभजन ने कराई बोलती बंद

Updated: Fri, Sep 24 2021 17:38 IST
Image Source: Google

24 सितंबर ये वो तारीख है जिसे भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक खास स्थान हासिल है क्योंकि 2007 में इसी दिन, मेन इन ब्लू ने पहले टी 20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। उस टीम में हरभजन सिंह भी शामिल थे जो इस समय केकेआर के लिए आईपीएल 2021 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

भारत की शानदार जीत के 14 साल पूरे होने पर कई फैंस ने टीम इंडिया को अलग-अलग अंदाज़ में बधाई दी । अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन, जो चैंपियन टीम का हिस्सा थे, ने भी भारतीय टीम की तस्वीर शेयर करके इस जीत को याद किया। हालांकि, भज्जी को एक फैन ने ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन टर्बनेटर ने उस फैन की अपने जवाब से बोलती बंद कर दी। 

40 वर्षीय भज्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भारतीय टीम की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "जब आपका विश्वास आपके डर से अधिक मजबूत हो जाता है, तब आपका सपना सच हो सकता है।" जहां कमेंट सेक्शन बधाई संदेशों से भर गया, वहीं एक फैन ने भज्जी पर धोनी की तस्वीर को क्रॉप करने का आरोप लगाया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सोशल मीडिया यूजर ने भज्जी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत अच्छे, भाई ने अच्छी तरह से एमएसडी की फोटो को क्रॉप किया है।" इस फैन का ये कमेंट देखकर भज्जी ने गुस्से में करारा जवाब दिया। उन्होंने उसके कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा, "अब आप मेरे द्वारा क्रॉप की गई तस्वीर में जो देख रहे हैं उसे आप चाट सकते हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें