'अगर इतना आसान होता तो हर कोई रन बना लेता', विराट पर दिए बयान को लेकर संजय मांजरेकर पर भड़के भज्जी

Updated: Fri, Jan 16 2026 15:00 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कुछ दिन पहले विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और अब इसी कड़ी में पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है। भज्जी ने विराट कोहली के सपोर्ट में खुलकर बात की है और संजय मांजरेकर की हालिया टिप्पणियों की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से हटने के बाद कोहली के वनडे इंटरनेशनल खेलते रहने के फैसले पर सवाल उठाया था।

मांजरेकर ने कहा था कि कोहली ने वनडे पर फोकस करके "खेलने के लिए सबसे आसान फॉर्मेट" चुना है। मांजरेकर की इस टिप्पणी पर क्रिकेट जगत में काफी हंगामा हुआ। इन टिप्पणियों पर कोहली के भाई विकास कोहली ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए मांजरेकर पर तंज कसा। अब इसी पर पूर्व ऑफ-स्पिनर ने भी खुलकर बात की है।

हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक इवेंट में कहा, "अगर किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना इतना आसान होता, तो हर कोई ऐसा कर लेता। आइए बस लोग जो कर रहे हैं, उसका आनंद लें। वो अच्छा खेल रहे हैं, मैच जीत रहे हैं, रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं। बस यही मायने रखता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस फॉर्मेट में खेलता है। विराट, चाहे वो एक फॉर्मेट में खेले या सभी फॉर्मेट में, भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी और बड़े मैच विनर रहे हैं।"

आगे बोलते हुए हरभजन ने कहा, "वो अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। मांजरेकर की अपनी सोच है। जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, वो ये है कि विराट और इन खिलाड़ियों ने इस खेल को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई है। विराट एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। आज भी, अगर वो टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, तो वो हमारे मुख्य खिलाड़ी होंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

मांजरेकर की टिप्पणियां ऐसे समय में आईं जब कोहली वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मांजरेकर ने तर्क दिया कि वनडे में टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी काफी आसान हो गई है, उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में अपने रुख को विस्तार से बताया, जिसमें उन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट की मांगों की तुलना की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें